सोजत में सूचना सहायकों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन

सोजत में सूचना सहायकों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन

राजस्थानराज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर संघ उपशाखा सोजत के सूचना सहायकों ने अपनी तीन सूत्री मांग को लेकर हाथ पर काली पट्टी बांध कर विरोध- प्रदर्शन किया। संघ के सचिव मुकेश वर्मा मुख्य सलाहकार रमेश परिहार ने बताया कि दो दिवसीय सामूहिक अवकाश के बाद शुक्रवार को संघ के समस्त सूचना सहायकों ने हाथ पर काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन किया। इस मौके अनामिका गर्ग, लक्ष्मण गहलोत, महेंद्र कुमार, तेजराज, आेमप्रकाश, महेशचंद सहित कई सूचना सहायक उपस्थित थे।

लैबटेक्नीशियन ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध : सांडेराव।स्थानीय सामुदायिक चिकित्सालय में कार्यरत लैब टेक्नीशियन लैब सहायक कर्मचारियों ने वेतन संविदा पर लगे कर्मिकों को स्थायी करने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। अखिल राजस्थान लैबोरेटरी कर्मचारी यूनियन के आव्हान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लैब टेक्निशयन राकेशकुमार एवं सहायक मोहनलाल ने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार के प्रति विरोध जताया।

सोजत. काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करते सूचना सहायक।

मुख्यमंत्री के नाम मंत्रालायिक कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

जैतारण | राजस्थानराज्य मंत्रालायिक कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम महावीरसिंह राठौड़ को तीन सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके जिला उपाध्यक्ष चेतन चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश बागवान, भींयाराम कुमावत, शंकरलाल सीरवी, जस्साराम पूनिया, अमराराम छाबा, बद्रीनारायण मेघरिख आदि मौजूद थे।

post a comment