सोजत में सिटी टैंक की सफाई करने की मांग

सोजत में सिटी टैंक की सफाई करने की मांग

सोजत में सिटी टैंक की सफाई करने की मांग

क्षेत्रके नागरिकों ने देव झूलनी एकादशी गणेश विसर्जन से पूर्व सिटी टैंक (रामेलाव तालाब) की सफाई करवाने की मांग की है। सोजत तैराक मंडल के अध्यक्ष गणपतलाल माली ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि सोजत में धार्मिक त्योहार चलते रहते हैं, जिसके तहत गणेश विसर्जन दशामाता मूर्ति विसर्जन के कार्य होते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इन मूर्तियों के विसर्जन को लेकर तैराकों के स्वास्थ्य को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं किए जाते। इसके अलावा बहुत सारी मूर्तियां होने के कारण तैराकों को काफी देर तक पानी में रहना पड़ता है। इससे वो बीमार हो जाते हैं, बाद में प्रशासन उनकी कोई नहीं सुनता। तैराकों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट के साथ स्वीमिंग कास्टयूम मय ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए।

post a comment