सोजत में सर्विस लेन के लिए खोदे गड्ढे में आए दिन हो रहे हादसे, फिर भी जिम्मेदारों कर रहे अनदेखी

सोजत में सर्विस लेन के लिए खोदे गड्ढे में आए दिन हो रहे हादसे, फिर भी जिम्मेदारों कर रहे अनदेखी

सोजतमें हाईवे के निकट पाली रोड पर इन दिनों सर्विस लेन के साथ नाले बनाने का काम चल रहा है। लेकिन निर्माण कंपनी की लापरवाही के चलते आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।

निर्माण कंपनी ने तो यहां कोई बैरिकेडिंग लगाई और ही निर्माण कार्य जारी होने की सूचना। सड़क से एकदम सटाकर गहरे-गहरे गड्ढे खोद दिए। मौके पर कोई रोशनी का प्रबंध भी नहीं है। इन में अब तक कई दुपहिया वाहन चालक राहगीर गिर चुके हैं। सोमवार रात करीब 8.30 बजे व्यवसायी जितेंद्र श्रीमाली अपनी कार से वहां से गुजर रहे थे। ज्यों ही उन्होंने सर्विस रोड से टर्न लिया अंधेरे के कारण गड्ढा दिखा नहीं और कार के एक साइड के दोनाें पहिए सड़क के दूसरी तरफ गड्ढे की तरफ झूल गए। कार में भी काफी नुकसान हुआ तो खुद श्रीमाली को भी मामूली चोटें आईं। मौके पर पहुंचे लोगों ने उनकी मदद की। साथ ही निर्माण कंपनी के अधिकारियों, पुलिस जनप्रतिनिधियों को शिकायत की लेकिन सबने आश्वासन देकर ही टाल दिया।

पाली. सर्विस लेन के लिए खोदे गए गड्‌ढे में फंसी कार।

post a comment