सोजत में मेहंदी व्यवसायी ने सरेंडर की 18 लाख की आय
सोजत. इस मकान में हुई आयकर विभाग की कार्रवाई।
सोजत. मकान के बाहर खड़े आयकर विभाग के अधिकारियों के वाहन।
सोजत में मेहंदी व चूना भट्टा व्यवसायी ने आयकर विभाग को 18 लाख की आय टैक्स के लिए समर्पित की है। वहीं शिवगंज में एक साड़ी व्यवसायी ने 13 लाख रुपए की अतिरिक्त आय समर्पित की है। बुधवार को इन्कम टैक्स विभाग की टीम ने दोनों व्यापारियों पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की थी। जानकारी के अनुसार दोनों ने ही नोटबंदी के दौरान बैंकों में राशि जमा करवाई थी जिनका विवरण पेश नहीं कर पाए थे। अधिकृत जानकारी के अनुसार सोजत में मेहंदी व्यवसायी का चूना भट्टा कारोबार है। पिछले साल तक व्यवसायी का एक शराब का ठेका भी था। नोटबंदी के दौरान जमा करवाई राशि को लेकर आयकर विभाग की नजर थी। बुधवार को कार्रवाई के दौरान टीम ने व्यवसायी के यहां फाइलें खंगाली। उनके सीए ने बड़ी राशि का हिसाब पेश कर दिया। इसके बावजूद बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन सहित अन्य मामलों में खर्च राशि का वे हिसाब नहीं दे पाए। जांच के बाद करीब 18 लाख रुपए की अाय कर योग्य पाए जाने पर समर्पित की गई। ऐसा ही मामला शिवगंज में साड़ी व्यवसायी के यहां निकला। टीम ने दो दिन तक व्यवसायी की फाइलें खंगाली। साड़ी व्यवसायी ने 13 लाख रुपए की आय समर्पित की।