सोजत में मेवाड़ा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 43 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
शहरके श्रीसिरे सिनेमा के सामने स्थित सोनराजजी मैदान में अखिल राजस्थान क्षत्रिय मेवाड़ा समाज के तत्वावधान में 45 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में रविवार सवेरे से ही बारातों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। मैदान में वधु वर पक्ष के लिए अलग-अलग पांडाल की व्यवस्था की गई। जैसे ही बारात पहुंची तो वधु पक्ष के सदस्यों ने बारातियों के तिलक लगा पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। इसके बाद में वर और वधु दोनों चंवरी मंडप में पहुंचे। यहां पंडित पांचाराम जोशी के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पहले कन्यादान की रस्म अदा की गई, जिसमें लोगों ने कन्यादान में बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। इसके बाद अग्नि के समक्ष फेरे लेकर नवयुगलों ने फेरे लिए। इसके बाद समाजबंधुआें की उपस्थिति में सभी 43 नवयुगलों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।
केंद्रीयमंत्री नायक सहित कई राजनेता पहुंचे समारोह में : समारोहमें 43 नवयुगलों को आशीर्वाद देने के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक भी सोजत पहुंचे।सामूहिक विवाह के तहत मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर निशुल्क मरीजों की जांच भी की गई। शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इसमें से कुछ रक्त सोसायटी के अध्यक्ष इंद्रजीत मेवाड़ा उपाध्यक्ष राजेश मेवाड़ा द्वारा सोजत अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा करवाया गया।