सोजत में बिजली बिलों में बढ़ोतरी पर नागरिकों में रोष, सौंपा ज्ञापन

सोजत में बिजली बिलों में बढ़ोतरी पर नागरिकों में रोष, सौंपा ज्ञापन

डिस्कॉमद्वारा बिजली बिलों में दो-दो, तीन-तीन साल के बिलों की राशि औसत रूप से जोड़ कर बड़ी राशि का बिल उपभोक्ताआें को वितरण करने पर बुधवार को नागरिकों का गुस्सा फूट गया। इसके लिए उन्होंने सोजत तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सोजत ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के पूर्व मुख्य संगठक रतन प्रकाश ईचरशा अधिवक्ता दिनेश पालरिया की अगुवाई में तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में बताया कि डिस्कॉम के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बिजली बिलों में दो-दो, तीन-तीन साल के बिलों को एक साथ जोड़कर हजारों रुपए का बिल उपभोक्ताआें को भेजा जा रहा है। इतनी बड़ी राशि का बिल भरना हरेक के बस की बात नहीं है। इसको लेकर जब डिस्कॉम के अधिकारियों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आपका मीटर खराब है। इसलिए यह पुरानी रिकवरी निकाली गई है। जब मीटर खराब था तो रीडिंग लेने वाले कर्मचारी को उपभोक्ता को इसकी जानकारी देनी थी, लेकिन उन्होंने एेसी कोई जानकारी नहीं दी। नागरिकों ने मांग की कि डिस्कॉम के कर्मचारी इस मामले में परेशान उपभोक्ताआें के बिल की राशि को कम करें।

पिछलेदिनों डिस्कॉम के बिलों की इन्टिरियल ऑडिट हुई थी, जिसमें उन्होंने उपभोक्ताआें की बकाया राशि निकाली गई थी। इसको लेकर पहले सभी को नोटिस जारी कर अपना अंकेक्षण पर कोई आपत्ति हैं तो दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष रखने को कहा था, लेकिन इस पर किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई तो मजबूरीवश बिलों में बकाया अंकेक्षण राशि जोड़ कर भेजी गई है। फिर भी अगर किसी के पास राशि को लेकर एतराज हैं तो वो कार्यालय में आकर वार्ता कर सकता है। जिसमें अगर जांच के दौरान राशि में कुछ छूट दी जा सकती है तो जरूर दी जाएगी। -अमृतलालमीणा, सहायक अभियंता, डिस्कॉम, सोजत

बिजली बिल

post a comment