सोजत में बालाजी महाराज को लगाया अन्नकूट का भोग
सोजत | शहरके देव मंदिरों में चल रहे अन्नकूट महोत्सव के तहत रविवार रात्रि बस स्टैंड स्थित वीर हनुमान मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन किया गया। जिसमें बालाजी महाराज को 56 प्रकार के मीठे एवं नमकीन व्यंजनो का भोग लगाया गया। पुजारी हरिकिशन शर्मा वरूण शर्मा ने बताया कि श्रद्धालु लक्ष्मीनारायण लढ्ढा, पारस सोनी, राजेश अग्रवाल, मुकेश हिरानी आदि की उपस्थिति में पहले महाआरती का आयोजन किया गया। तत्पश्चात भजन गाकर अन्नकूट बालाजी को अर्पण किया गया।