सोजत में बाढ़ बचाव के लिए एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक तेज हुआ नदी का बहाव कुछ देर बंद रहा सोजत रूपवास रास्ता

सोजत में बाढ़ बचाव के लिए एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक तेज हुआ नदी का बहाव कुछ देर बंद रहा सोजत रूपवास रास्ता

सोजतउपखंड के बाढ़ बचाव बाढ़ राहत की बैठक शनिवार को एसडीएम मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें चौधरी ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा कर जिले में मानसून की सक्रियता उपखंड के बांधों में पानी की भारी आवक को देखते हुए अतिवृष्टि के हालातों से निपटने के लिए फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान चौधरी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तालाब अथवा बांध के साथ बारिश के पानी को रोकने के लिए रेत के 100-100 कट्टे होना जरूरी है। इसके अलावा किसी भी मांग में जलभराव की स्थिति बिगड़ने पर कर्मचारी तुरंत कंट्रोल रूम में सूचना करें और सूचना की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दे। पानी के निकासी के लिए अगर खेत की मेड़ के साथ सड़क को भी तुड़वाना पड़े तो किसी भी आदेशों की प्रतीक्षा नहीं करें। क्षेत्र के बीजपुर, खामल, शिवपुर, चौपड़ा, झूपेलाव, रूपावास, बूटेलाव, धीनावास, बिलावास ग्रामों में हर साल बारिश के मौसम में जल भराव रहता है।

इसलिए एेसी जगहों पर कार्मिक मुस्तैदी के साथ घटनाक्रम पर नजर रखे। साथ ही पेयजल वितरण समय पर हो पर्याप्त मात्रा में लोगों को बिजली भी मिले, फाल्ट के बहाने से लंबे समय तक लाइट नहीं कटनी चाहिए। इस दौरान सोजत शहर में हायर सैकंडरी स्कूल पर भारी मात्रा में पानी के भराव को खाली कराने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बारिश के लिए एसडीएम कार्यालय तहसील कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर 24 घंटे कार्मिक उपस्थित रहेंगे। इस मौके भाजपा नेता गिरवरसिंह राठौड़, पुलिस उपअधीक्षक भोमाराम, उपनिरीक्षक श्रवणराम विश्नोई, विकास अधिकारी तनुराम राठौड़, बीईईओ नाहरसिंह राठौड़ एक्सईएन पीडब्लूडी जस्साराम सीरवी, एईएन खुमाराम मेघवाल, एईएन पीएचईडी लक्ष्मीनारायण बोरावड़, एईएन डिस्कॉम अमृतलाल जाटव, जेईएन रणजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Comments

2 thoughts on “सोजत में बाढ़ बचाव के लिए एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक तेज हुआ नदी का बहाव कुछ देर बंद रहा सोजत रूपवास रास्ता”
Jagdish mewada says:

Mahendr ki nagari sojat city

post a comment