सोजत में फैक्ट्री से मेहंदी की बोरियां चोरी

सोजत में फैक्ट्री से मेहंदी की बोरियां चोरी

शहर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक मेहंदी की फैक्ट्री में मंगलवार रात्रि को चोरों ने सेंध लगाते हुए मेहंदी की बोरियां व कट्टा चुरा कर ले गए। इसी फैक्ट्री में पहले भी इसी तरह से चोर माल चुरा कर ले जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री संचालक विकास माली ने रिपोर्ट दी कि वह मंगलवार सायं कामकाज निपटा कर रात्रि में घर चले गए। लेकिन चोरों ने देर रात्रि में मौका पाकर फैक्ट्री के गोदाम का ताला तोड़ कर मेहंदी की बोरियां व कट्टे चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।

post a comment