सोजत में फर्नीचर की दुकान के ताले तोड़ 5 लाख 80 हजार रुपए चोरी

सोजत में फर्नीचर की दुकान के ताले तोड़ 5 लाख 80 हजार रुपए चोरी

सोजतसिटी कस्बे में पीडब्लूडी कार्यालय रोड पर स्थित एक फर्नीचर की दुकान से बुधवार रात में चोरों ने ताले तोड़ कर काउंटर में रखे करीब 5 लाख 80 हजार रुपए चुरा लिए। गुरुवार सुबह जब दुकान मालिक पहुंचा तो दुकान के टूटे ताले देखा तो घटनाक्रम का पता चला। दुकान के अंदर जाकर देखा तो काउंटर में उधारी के आए हुए करीब 5 लाख 80 हजार रुपए से भरा बैग गायब मिला। घटनाक्रम की जानकारी के बाद दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने बताया कि दुकानदार प्रकाश पुत्र झूमरमल मालवीय लौहार की पीडब्लूडी कार्यालय रोड पर फर्नीचर की दुकान है। वह बुधवार को अपने दुकान की उधारी अन्य लेनदेन के करीब 5 लाख 80 हजार रुपए लेकर आया था, जो रात को दुकान के काउंटर में ही रखकर चला गया। संभवत: चोरों की बैग पर नजर पड़ जाने के कारण उन्होंने रात्रि में दुकान का ताला तोड़ कर काउंटर में रखी नकदी चुरा ली। सोजत थाना प्रभारी सवाईसिंह सोढ़ा ने बताया कि दुकान का मौका निरीक्षण कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू की गई है। इसके अलावा चोरियों में लिप्त पाए गए पुराने आदतन अपराधियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

post a comment