सोजत में प्रतिभा खोज महोत्सव को लेकर एसडीएम ने ली बैठक
सोजत | आगामी12 जनवरी को आयोजित युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव की पूर्व तैयारियों के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम मुकेश चौधरी ने कमेटी के अधिकारियों के साथ चर्चा कर उनसे सुझाव मांगे। जिसमें आपसी चर्चा के बाद तय किया गया कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं इस महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा भाग ले। इसके लिए पंचायत समिति के विकास अधिकारी अपने कार्मिकों के माध्यम से इस महोत्सव के बारे में ज्यादा से ज्यादा युवाआें को बताएंगे आयोजन का प्रचार-प्रसार भी करेंगे। शहरी क्षेत्र में यह काम नगर पालिका द्वारा किया जाएगा, जिसकी मॉनिटरिंग अधिशासी अधिकारी सोजत करेंगे। इसके अलावा प्रतियोगिता में निर्धारित आयु 15 से 29 वर्ष वर्ग के युवा भाग लेने के लिए अपने आवेदन पत्र 23 नवंबर तक प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत में जमा करा सकते हैं।