सोजत में न्यायिक कर्मचारियों ने परीक्षा का किया बहिष्कार

अपनीविभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ पाली उपशाखा सोजत के सदस्यों ने दूसरे दिन भी विरोध स्वरूप धरना दिया। उन्होंने रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं कर उसके बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कहा कि सरकार ने अभी तक उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ड्रेस भत्ता हाई पॉवर कमेटी के अनुसार शेठ्ठी कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार देने की मांग की।