सोजत में दुकान में चोरी का प्रयास करते आरोपी युवक को लोगों ने दबोचा

सोजत में दुकान में चोरी का प्रयास करते आरोपी युवक को लोगों ने दबोचा

स्थानीयमरुधर केसरी रोड़ पर राईका छात्रावास के पास एक वाहन इंश्योरेंस कम्पनी की सुनी दुकान में कांच का दरवाजा खोल कर दिन दहाड़े प्रवेश कर अलमारी से चोरी करने की नियत से अलमारी संभाल रहे चोर को लोगो ने रंगे हाथ पकड़ लिया। हालांकि चोर ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के आने तक लोगो ने उस पर अपनी पकड़ बनाई रखी आेर बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार महेन्द्र मेवाड़ा किसी काम से बाहर गया हुआ था, इस दौरान उसने दुकान का शटर बंद कर कांच वाला दरवाजा बंद कर दिया। चोर ने मौका देखते हुए दरवाजा खोल कर अंदर से बंद कर दिया और दुकान में रखी टेबल की दराज तोड़ कर उसने अलमारी को खोल लिया आेर चोरी करने लगा। इस दौरान दुकानदार का भाई गया और उसने जैसे ही दरवाजा खोला तो वह चोरी कर रहा था, उसके चिल्लाने पर आस पड़ौस के दुकानदार एकत्रित हो गए और चोर को पकड़ कर मामले की इतला थाने में दी। इस पर कार्यवाहक एसएचआे अशोकसिंह चारण मौके पर पहुंचे आेर युवक को जीप में डाल कर थाने ले लाए, हालांकि पूछताछ के दौरान युवक के नशेड़ी होने के कारण वह सही ढंग से जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने फिलहाल उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं।

post a comment