सोजत में जयकारों के साथ चढ़ाई ध्वजा

सोजत में जयकारों के साथ चढ़ाई ध्वजा

सोजत | निर्जलाएकादशी के अवसर पर सोमवार को शहर के श्रीचारभुजानाथ मंदिर नवचौकिया स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर पर गाजों-बाजों के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्य यजमान छगनलाल वैष्णव की अगुवाई में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडितों ने शिखर पूजन करवाया। उसके बाद गाजों-बाजों के बीच ठाकुरजी के जयकारों के साथ दोनों मंदिर के शिखर पर ध्वजा फहराई गई।

post a comment