सोजत में गोष्ठी में दिया स्वदेशी वस्तुआें के प्रयोग का संदेश

सोजत में गोष्ठी में दिया स्वदेशी वस्तुआें के प्रयोग का संदेश

आरएसएसके सम्पर्क विभाग के अंतर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक वर्ग से जुड़े नागरिकों की बैठक सोमवार को आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित की गई। इस मौेके जिला संघ चालक डॉ. श्रीलाल ने कहा कि क्रांतिकारियों ने आजादी की लड़ाई, स्वदेशी वस्तुआें के माध्यम से लड़ी। उन्होंने 1905 में बंगाल विभाजन के विरोध में लाल,बाल और पाल के नेतृत्व में गंगा नदी के तट पर एक लाख लोगों के साथ एकत्रित होकर विदेशी वस्तुआें का बहिष्कार किया। विदेशी वस्तुआें के प्रयोग से हमारे देश की अमूल्य निधि दूसरों के पास जाती है। इसलिए हमें हमारे देश में वस्तुआें का उपयोग करना होगा। इस मौके दीपसिंह राजावत ने कहा कि सरकार की मेक इन इंडिया योजना में भारत विदेशी तकनीकी निवेश से देश में रोजगार सृजित कर रहा है। इसके तहत हमें भी बच्चों में कौशल के माध्यम से रोजगार परक प्रशिक्षण दिलाना है

post a comment