सोजत में गैस सिलेंडर में भभकी आग, दमकल के अभाव में टॉयलेट क्लीनर मशीन से पाया काबू

सोजत में गैस सिलेंडर में भभकी आग, दमकल के अभाव में टॉयलेट क्लीनर मशीन से पाया काबू

sojat

शहर के कोट का मोहल्ला स्थित किले की घाटी के पास शुक्रवार को एक रहवासी मकान में सुबह करीब 11 बजे भोजन बनाते समय गैस टंकी लीकेज होने से उसमें आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही समय में पूरी रसोई को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे घर में रखी वॉशिंग मशीन व अन्य घरेलू चीजें चल गई। इस घटनाक्रम के दौरान करीब पौन घंटे तक आसपास में अफरा तफरी का माहौल रहा। इसके बाद अंजुमन बैतुलमाल के पदाधिकारी मोहम्मद इकबाल कुरैशी व यासीन शाह ने हिम्मत दिखाते हुए जलती हुई टंकी को घर से बाहर ले जाकर एक तरफ पटक दिया। वहीं नगर पालिका से टॉयलेट क्लीनर मशीन में भरे पानी से आग पर काबू पाया। गनीमत रही की समय पर आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो टंकी में विस्फोट होने पर बड़ा हादसा सामने आ सकता था। इस दौरान पूर्व पार्षद तिलक वैष्णव, कानसिंह राठौड़, राजू ने भी तत्परता दिखाते हुए कई घरेलू सामान को जलती आग में से बाहर निकाल कर उसे बचा लिया।

 

दोनों फायर ब्रिगेड खराब, टॉयलेट क्लीनर मशीन आ रही आग बुझाने के काम

सोजत नगर पालिका का अग्निशमन बेड़ा लम्बे समय से खस्ता हाल में है। पुरानी बड़ी वाली फायर बिग्रेड पिछले दो साल से कंडम घोषित हो चुकी है। इसके बाद यहां छोटी फायर बिग्रेड लाई गई वह भी काफी समय से खराब पड़ी है। हालात यह है कि सोजत जैसे बड़े शहर में आग बुझाने के लिए कोई भी साधन उपलब्ध नहीं है। इसी कारण शुक्रवार को कोट के मोहल्ले में गैस टंकी भभकने पर मजबूरीवश टॉयलेट क्लीनर मशीन से आग बुझानी पड़ी।

post a comment