सोजत में आयोजित बैठक में बिजली अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा
शहरके पंचायत समिति सभागार भवन में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन एसडीएम मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सर्वप्रथम पिछली बैठक की उपस्थिति में अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट पूछी और बचे हुए प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए। गुरुवार की जनसुनवाई में प्रार्थी करणसिंह सोहनलाल राठी ने प्रार्थना पत्र पेश किया कि उनके बिजली का बिल ज्यादा रहा है डिस्कॉम के अधिकारियों को बार-बार ध्यान दिलाने के बावजूद वे कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। एसडीएम चौधरी ने डिस्कॉम के एईएन को मौके पर सवाल-जवाब कर प्रार्थी की समस्या का निवारण कर तुरंत राहत दिलवाने के निर्देश प्रदान किए।
कैटलशेड के भुगतान की मांग उठाई : पार्षदविकास टांक ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि उनके वार्ड में आम रास्ते पर अतिक्रमण है, जिससे लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है। ऐसे में रास्ते की पैमाइश कर अतिक्रमण को बेदखल किया जाए। एसडीएम चौधरी ने तहसीलदार को जल्दी ही जांच कर मौका रिपोर्ट पेश करने की बात कहीं।