सोजत में अलग-अलग स्थानों से दो बाइक चोरी
सोजत | स्थानीयपुलिस थाने में गुरुवार को थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से चोर बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि गागुड़ा निवासी रतनलाल मेघवाल 3 अगस्त को धीनावास ग्राम में रात्रि को बाइक लेकर मेले में आया था, लेकिन जब वह वापस जाने लगा तो वहां से बाइक गायब मिली। वहीं दूसरी आेर सोजत के जमलकुआं निवासी अब्दुल मजीद ने रिपोर्ट दी कि गत 31 जुलाई को पाली रोड स्थित माहेश्वरी भवन में किसी समारोह में भाग लेने के लिए बाइक लेकर आया था, लेकिन जब वह वापस घर जाने लगा तो मौके से उसकी बाइक गायब मिली।