सोजत मारवाड़ में एक घंटे मूसलाधार, गोड़वाड़ में हल्की बारिश, लगातार चौथे साल रणकपुर बांध पर चलने लगी चादर

शहरमें शुक्रवार को मौसम ने दिनभर तपाने तथा खूब पसीना निकालने के बाद मेहरबान हुए मानसून ने एक घंटे तक मूसलाधार बारिश की झड़ी लगा दी। तेज बरसात से शहर तर-ब-तर हो गया तथा सड़कों पर पानी बहने लगा। कई बस्तियों में तो जलजमाव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। देर रात तक रुक-रूककर बरसात का क्रम जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार एक घंटे तक पाली में 46 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है। बरसात से मौसम सुहावना हो गया। इसके चलते झिरमिर बरसात का नागरिक आनंद उठाते रहे। इधर, जिलेभर में बारिश के अच्छे दौर से शुक्रवार को रणकपुर बांध छलक गया। लगातार चाैथे साल बांध पर चादर चली है। बीते 21 साल में यह 13वां मौका है जब बांध ओवरफ्लो हुआ है। वहीं जवाई में भी पानी की आवक जारी रही।
जिले में लगातार दो दिन से हो रही बरसात के बाद भी उमस कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को सुबह से ही गर्मी के साथ ही उमस ने शहरवासियों को खूब परेशानी किया। शाम 4.30 बजे अचानक मौसम में आए बदलाव के साथ ही बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। एक घंटे तक शहर में मूसलाधार बरसात होने से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। सड़कों पर कई फीट तक पानी बहने के साथ ही कई बस्तियों के घरों में भी पानी घुस गया।
इससेइन मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से मुख्य बाजार में भी सड़कों पर पानी बहता रहा। शाम तक कई बार रुक-रूककर रिमझिम बारिश होती रही, जिसका शहरवासी आनंद उठाते रहे। बच्चों ने भी बरसात में भीगने के दौरान खूब मस्ती की।
सड़कोंपर पानी भरने से परेशान हुए नागरिक