सोजत मंडी में ACB की कार्रवाई 1000 रूपये की रिश्वत लेते सहायक सचिव की गिरफ्तारी की सुचना। पाली सिरोही ऑनलाइन सूत्रो के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश दान ने की कार्यवाही

सोजत मंडी में ACB की कार्रवाई 1000 रूपये की रिश्वत लेते सहायक सचिव की गिरफ्तारी की सुचना। पाली सिरोही ऑनलाइन सूत्रो के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश दान ने की कार्यवाही

सोजत सिटी रिश्वत लेते कृषि उपज मण्डी साहायक सचिव ट्रेप न्यूज 9 अगस्त 2017

पाली एसीबी ने कार्रवाई करते हुए।

सोजत सिटी कृषि मण्डी के साहायक सचिव बाबुलाल चौहान को किया रंगे हाथो रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।
1000रू, कि राशि रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो पाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केलाशदान चारण ने किया रंगे हाथों किया गिरफ्तार ।

 

परिवादी रमेशमाली  सोजतसिटी से मैहन्दी फैक्ट्री का लाइसेंस बनाने के एवज में 3000रू.मे लाईसैंस बनाने का सोदा हुआ था तय जो पूर्व मे दे दिये 2000 आज 1000 रु. कि राशि रिश्वत लेते रंगे हाथो हुए ट्रेप।

 

सोजत सिटी कृषि मण्डी आफिस के बाहर की कार्यवाई।

  • एसीबी
    आरोपी बाबुलाल चौहान साहायक सचिव कृषि उपज मंडी सोजत रोङको गिरफ्तार कर पाली ले गई ।

post a comment