सोजत बस स्टैंड पर लड़खड़ाई यातायात व्यवस्था, गंदगी भी पसरी

सोजत बस स्टैंड पर लड़खड़ाई यातायात व्यवस्था, गंदगी भी पसरी

सोजत | शहरका बस स्टैंड पिछले कई दिनो से बेतरतीब ढंग से खड़े दुपहिया वाहनो अन्य लोडिंग वाहनो के साथ दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के कारण सिकुड़ता जा रहा हैं। इसके अलावा बस स्टैंड पर बेसहारा पशुओं का जमावड़ा भी रहता है, इससे मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। लेकिन यातायात पुलिस और नगर पालिका इस बारे में जरा सी भी गंभीरता नहीं दिखा रही और बस स्टैंड पर दिन दिन बिगड़ती यातायात व्यवस्था के कारण नागरिकों में गहरा रोष व्याप्त हैं।

पालीरूट पर लगा रहता हैं दुपहिया वाहनों का जमावड़ा : बसस्टैंड पर पाली, फालना, सिरोही, आबूरोड़, अहमदाबाद, जालौर, भीनमाल की तरफ जाने वाली गाडिय़ों के स्टैंड पर दुपहिया वाहन चालकों द्वारा दर्जनों की संख्या में मोटर साइकिलें खड़ी कर देने के कारण चालक को सड़क के बीचो बीच बस को खड़ी करनी पड़ती हैं। इसके अलावा बाइकों के कारण मुसाफिरों को खड़े रहने की भी जगह नहीं मिलती और वह हाथ में सामान का बोझ लेकर परेशान होते हैं और जब भी गाड़ी आती हैं तो बस के दरवाजे के बाहर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने लगती हैं, यहां पर पर्याप्त स्थान के अभाव में उतरने वाले यात्रियों को भी बहुत कठिनाई झेलनी पड़ती हैं। इसके अलावा कई बार कार जीपें भी आकर खड़ी हो जाती हैं, इससे भी यहां काफी संकरापन जाता हैं।

बाइक चालकों को करेंगे पाबंद

^बसस्टैंड पर यातायात पुलिस की और से लगातार ट्रैफिक को लेकर मॉनीटरिंग की जाती हैं, बाइक चालकों को गाड़ी सही जगह पर पार्क करने के लिए समझाते हैं, फिर भी कई बार वे गलत तरीके से बाइक को पार्क कर देते हैं। इससे रोडवेज के खड़े रहने की जगह नहीं रहती। वाहन चालकों को पाबंद किया जाएगा। तेजारामसीरवी, यातायात प्रभारी, सोजत

बस स्टैंड पर पिछले कई दिनो से प्राईवेट बसो के स्टैंड के पीछे की और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। यहां पर यात्रियों द्वारा फेंके गए कचरे के साथ आस पास के स्थानों का भी कचरा डाल दिया जाता हैं, जिससे पूरे बस स्टैंड में बदबू आती रहती हैं। नगर पालिका द्वारा इस बारे में गंभीरता नहीं दिखाने के कारण यह कचरा कई दिनो तक पड़ रह कर सड़ने लग जाता हैं, ऐसे में वहां पर मुसाफिरों का खड़े रहना भारी हो जाता हैं, इसके अलावा पूरे बस स्टैंड परिसर में आए दिन मवेशी घूमते रहते हैं और कई बार अपने आपसी संघर्ष के दौरान मुसाफिरों को चोटिल कर चुके हैं।

post a comment