सोजत दुर्ग के सौंदर्यीकरण की मांग, केंद्रीय मंत्री चौधरी को ज्ञापन सौंपा
शहरके प्राचीनतम इतिहास के साक्षी सोजत दुर्ग की बिगड़ती दशा को सुधारने तथा बाग-बगीचे तैयार कर टेलीस्कोप लगाने के लिए यहां के सामाजिक संगठनों, शिक्षाविदों नागरिकों ने केंद्रीय विधि राज्यमंत्री सांसद पीपी चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि रखरखाव देखभाल के अभाव में सोजत का एेतिहासिक दुर्ग दिनोंदिन जीर्ण शीर्ण होता जा रहा है जगह-जगह से दीवारें दरकने के कगार पर है। उन्होंने बताया कि इस दुर्ग में तत्कालीन राजा-महाराजाओं की तोपें अन्य सामग्री जो यहां से पाली के बांगड़ म्यूजियम में ले जाई जा चुकी है। उसे वापस सोजत दुर्ग में भेजा जाए। इन एेतिहासिक वस्तुओं के संरक्षण के लिए यहां पर एक म्यूजियम भी बनाया जाए ताकि स्थानीय नागरिकों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटक भी मारवाड़ के गौरवमयी इतिहास से रूबरू हो सके। यहां पर बाग-बगीचों के साथ ऊंचाई से शहर का नजारा निहारने के लिए टेलीस्कोप भी लगाई जाए।