सोजत क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिताआें की तिथि घोषित

सोजत क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिताआें की तिथि घोषित

सोजत | शिक्षाविभाग के निर्देशानुसार क्षेत्र में होने वाली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताआें की तिथियां घोषित कर दी गई है। बीईईआे नाहरसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रथम समूह कबड्डी, खो-खो 14 वर्षीय छात्र वर्ग तथा प्राथमिक स्तर 11 वर्षीय प्रतियोगिता 21 से 23 अगस्त तक राउप्रावि उदेशी कुआं तथा द्वितीय समूह क्रिकेट छात्र वर्ग 14 वर्षीय प्रतियोगिता 21 से 29 अगस्त तक जय बाल उच्च प्राथमिक विद्यालय बासना सोजत में आयोजित की जाएगी। खिलाडिय़ों के दस्तावेजों में योग्यता प्रमाण पत्र के साथ सभी खिलाडिय़ों के आधार कार्ड की प्रति सलंग्न करना अनिवार्य है।

post a comment