सोजत कॉलेज में 15 तक होगी फीस वापसी
सोजत | राजकीयमहाविद्यालय सोजत के नियमित छात्र जिन्होंने सत्र 2017-18 के लिए महाविद्यालय में चालान द्वारा द्वितीय तथा तृतीय वर्ष में अस्थाई प्रवेश के लिए शुल्क जमा करवाया तथा वे अनुर्तीण हो गए हैं। ऐसे छात्रों की पुनः फीस वापसी चाहते हैं तो वे 15 नवंबर तक लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर फीस चालान की कॉपी बैंक पासबुक की प्रति परीक्षा परिणाम की अंकतालिका के साथ जमा करा सकेंगे। इस तिथि के बाद फीस वापसी के किसी भी प्रार्थना पत्र पर कोई विचार नहीं होगी।