सोजत के स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन कल

सोजत के स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन कल

सोजत| शहरके 964 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रामेलाव तालाब स्थित दुर्ग की तलहटी में होने वाले राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन की तैयारियां चल रही है। समिति के संरक्षक गिरवरसिंह राठौड़ भाजपा नेता कैलाश अखावत ने जानकारी दी कि इस बार के कवि सम्मेलन को राज्य स्तर के कवि सम्मेलन की तरह बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें फिल्म जगत के हास्य कलाकार अहसान कुरैशी को खास तौर पर आमंत्रित किया गया है। समिति के संयोजक आनंद भाटी सहसंरक्षक पुष्पतराज मुणोत ने बताया कि काव्य पाठ के लिए कवियों का शानदार मंच तैयार किया जा रहा है। कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि अपनी रचनाएं पेश करेगें।

post a comment