सोजत के सरकारी अस्पताल की लचर सफाई व्यवस्था से नाराज हुए कलेक्टर

सोजत के सरकारी अस्पताल की लचर सफाई व्यवस्था से नाराज हुए कलेक्टर

जिलेके पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे सीधे राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और उन्‍होंने पीएमआे डॉ. अनुसुइया हर्ष चिकित्सकों के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कुछ वार्डों में शौचालयों के साथ अन्य साफ-सफाई की बिगड़ती व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जताई। कलक्टर की सूचना पाकर कुछ ही देर बाद एसडीएम मुकेश चौधरी तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा सीआई सवाईसिंह सोढ़ा भी अस्पताल पहुंचे।

कलेक्टर इसके बाद सीधे प्रसुताओं के वार्ड में पहुंचे, जहां पर उन्‍होंने उनसे उनकी समस्याओं यहां पर मिल रही सुविधाओं के साथ परेशानी पूछी। इस दौरान वार्ड की साफ-सफाई के साथ शौचालय स्नान घर भी देखे तो वहां पर पसरी गंदगी को देखते हुए वे बेहद नाराज हुए और उन्‍होंने पास में ही खड़ी पीएमआे डॉ. हर्ष को कड़े शब्दों में इस व्यवस्था में सुधार की बात कही। इसके बाद बच्चों के वार्ड में भी गए साथ ही उन्‍होंने आईसीयू वार्ड की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्‍होंने पीएमआे से अस्पताल में खड़ी निजी एंबुलेंसों के नंबर के साथ उनके ड्राइवर के नाम मोबाइल नंबर के साथ अस्पताल में किसी दर्शनीय स्थान पर एक पर्दे पर लिखवाने की बात कहीं साथ ही इनके साथ बैठक कर रेट तय करने को भी कहा और तय रेट को स्थान के सामने अंकित करवाने की बात कहीं।

रामेलाव तालाब की सफाई व्यवस्था देखी

बैठकके बाद कलक्टर उपखण्ड के अधिकारियों के साथ सीधे रामेलाव तालाब पहुंचे जहां पर उन्‍होंने बारीकी के साथ तालाब की सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने जलकुंभी के अभी भी होने पर ईआे मिश्रा से इन्हें पूर्णतया हटाने का प्लान पूछा। जिला कलक्टर को अवगत कराया कि जवाई प्रोजेक्ट के तहत निम्बली नाड़ी रोड़ पर जो फिल्टर हाऊस बने हैं, करीब तीन माह बाद वे तैयार हो जाएंगे और शहर के लिए पेयजल का पानी वहीं स्टोर होगा। तब तालाब एक साथ खाली करा कर संसाधनों के जरिये नीचे से मिट्टी को खोदते हुए सफाई करवाई जायेगी। इस पर कलक्टर ने गंभीरता से सफाई वाले मामले को देखने के लिए कहा।

रजिस्टरमें लगाई अनुपस्थिति, जारी किया कारण बताओ नोटिस

कलक्टरने अस्पताल में प्रवेश करते ही सबसे पहले पीएमआे कार्यालय में कर्मचारी उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें कई कार्मिकों के हस्ताक्षर नहीं मिलने पर उनके कॉलम में अनुपस्थिति मार्क की तथा एक कार्मिक के बिना किसी कारण छुट्टी पर चले जाने का पता चलने पर उसके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

ज्ञापनवालों को तसल्ली से सुना, निराकरण का आश्वासन दिया

कलक्टरके आगमन को लेकर कई लोगो ने ज्ञापन के माध्यम से समस्याएं बताई। इस दौरान पूर्व प्रधान राजेशसिंह कच्छवाह ने एनएचआई द्वारा उनकी अवाप्त की गई भूमि का मुआवजा दिलवाने एनएसयूआई की आेर से राजकीय महाविद्यालय में व्याख्याताओं की कमी को विशाल कांकलिया, मनीष सोलंकी, प्रवीण पंवार तथा एबीवीपी की आेर से कॉलेज में नॉन कॉलेज स्टूडेंट को रोकने के साथ सभी विद्यार्थियों के परिचय पत्र बनाने की मांग को लेकर विकास गहलोत, उगमराज सांखला, राकेश गर्ग की आेर से ज्ञापन सौंपा गया। नारेबाजी कर पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी उन्होंने सुनी। अस्पताल की अव्यवस्थाओं चिकित्सकों की कमी को लेकर कांग्रेस सेवादल के रतन प्रकाश ईचरशा, नरपतसिंह दैय्या, देवाराम मकवाना ने ज्ञापन दिया।

नए टैंडर तक नि:शुल्क पार्किंग के दिए आदेश, एसडीएम से कहा अस्पताल संभाला करो

चिकित्सालयमें दुपहिया वाहन साइकिल स्टैंड पर अब तक चल रहे टैंडर को कैंसिल कर जल्दी ही नया टैंडर जारी करने के लिए पीएमआे को कहा और निर्देश दिए कि 24 घंटे के अंदर पुराने ठेकेदार को हटा दिया जाए। कलेक्टर शर्मा ने स्पष्ट कहा कि अस्पताल में असामाजिक तत्वों शराबियों के आतंक को लेकर मेरे पास आए दिन शिकायते आती हैं, इसे दूर करने के लिए पुलिस की मदद ले और पुलिस कुछ आनाकानी करे तो सीधे वे मेरे से बात करें। इस दौरान उन्‍होंने एसडीएम चौधरी को भी समय – समय पर अस्पताल का निरीक्षण करने की बात कही।

सर्विसलाइनों की समस्याओं को लेकर एनएचआई के अधिकारियों से की वार्ता

कलक्टरने सोजत में अब तक पड़ी अधूरी सर्विस लाइनो को लेकर रही शिकायतों के बाद फोरलेन निर्माण करने वाली एलएनटी के अधिकारी शैलेष शुक्ला एनएचआई के अधिकारियों को सोजत बुलाया। इस दौरान एसडीएम चौधरी ने कहा कि एलएनटी के अधिकारियों ने शहर में आने के लिए अभी तक अप्रोच रोड़ का काम अधूरा छोड़ रखा हैं, पहले ये काम किया जाए बाद में सर्विस लाईन पर जो भी अतिक्रमण हैं उसे हटाया जायेगा। कलेक्टर ने एसडीएम से 20 तारीख तक सर्विस लाईन पर जो भी अवैध अतिक्रमण हैं, उसे हटा कर गंभीरता पूर्वक सर्विस लाइनों के काम को पूरा करवाया जाये।

post a comment