सोजत के पशु मेले में हुई कई प्रतियोगिताएं

सोजत के पशु मेले में हुई कई प्रतियोगिताएं

नेशनललाइव स्टॉक मिशन के अंतर्गत नोडल अधिकारी कार्यालय पशुपालन विभाग के द्वारा कृषि मंडी रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में दो दिवसीय जिला स्तरीय पशु मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पशुपालकों ने विभिन्न नस्लों के पशुओं को लाकर प्रदर्शन किया। पशुपालन बोर्ड के अध्यक्ष गोरधन राईका भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल ओझा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में विभिन्न प्रकार की पशु प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके अलावा पशुओं ने अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। पशुपालन विभाग के डॉ. देवाराम देवासी प्रमोद राव ने मेले में आए विभिन्न पशुओं की नस्लों के साथ उनमें होने वाले रोगों की जानकारी दी। प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों पर रहे पशुपालकों को करीब एक लाख रुपए की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पशुपालन विभाग पाली डेयरी फेडरेशन के द्वारा अपने उत्पादों को लेकर प्रदर्शनी भी लगाई गई।

post a comment