सोजत | कूड़े के ढेर में लगी आग 2 घंटे से लगे दमकल कर्मचारी अब भी आग पर नही काबू
जोधपुरिया गेट के बाहर सुखडी नदी के पास लगे कूड़े के ढेर में आग लग गयी जिस के चलते नगर पालिका सोजत व् सांखला वाटर सप्लायर्स के टेंकर पिछले 2 घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिस कर रहे हैं लेकिन आग पर काबू नही हो पा रहा हैं सोजत पिछले कई दिनों से आए दिन आग कही न कही लगती रहती और नगर पालिका सोजत की बड़ी फायर ब्रिगेड लम्बे समय से खराब पड़ी हैं अभी कुछ दिनों पहले ही हवाई पट्टी सोजत में आग लगी थी जिसमे सांखला वाटर सप्लायर्स की हर बार एक महत्व पूर्ण भूमिका थी
पिछले 2 घंटे से मिनी फायर ब्रिगेड व् सांखला वाटर सप्लायर्स के टेंकर आग पर काबू पाने के लिए जुटे हुए हैं | और नवीन सांखला ने बताया की आग बुजाने के बाद कूड़े में प्लास्टिक होने की वजह से आग फिर से भड़क जाती हैं |
बहुत धन्यवाद सा