सोजत की सीएलजी बैठक में रात्रि गश्त बढ़ाने का मुद्दा छाया रहा

सोजत की सीएलजी बैठक में रात्रि गश्त बढ़ाने का मुद्दा छाया रहा

सोजत | स्थानीयपुलिस थाने में सामुदायिक संपर्क समूह की बैठक शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित की गई। जिसमें शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श के साथ किसी भी विवाद से बचने के लिए समय पर पुलिस को सूचना देने शहर की शांति एवं कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पुलिस के साथ मिलकर कार्य करने पर विचार-विमर्श किया गया। सीआई सवाईसिंह सोढ़ा की अध्यक्षता पालिका उपाध्यक्ष जुगलकिशोर निकुम, नवनियुक्त उपनिरीक्षक अशोक सिंह चारण के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सीएलजी बैठक में कांग्रेस सेवादल के रतन प्रकाश ईचरशा ने अस्पताल में हो रही चोरियों के साथ रात्रि के समय वहां पर असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर आए दिन लोगों से झगड़ा करने का मुद्दा उठाया। इस पर सभी सदस्यों ने रात्रि के समय वहां पर पुलिस का पहरा लगाने की बात कहीं। सीआई सोढ़ा ने आश्वस्त किया कि पुलिस द्वारा अस्पताल पर पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है। रात्रि के समय नियमित गश्त होती है। अगर जाब्ता उपलब्ध रहता है तो वहां पर रात्रि के समय होमगार्ड लगाए जाएंगे। महिला सदस्या उर्मिला मुणोत ने शहर में विभिन्न जगहों पर घूम रहे बेसहारा मवेशियों के झुंडों को शहर से बाहर ले जाने के लिए नगर पालिका को पाबंद करने की बात कहीं। मुख्य बाजार में बिगड़ती यातायात व्यवस्था का भी मुद्दा चर्चा का विषय रहा।

post a comment