सोजत की मेहंदी फैक्ट्री में भीषण आग, एक घंटे में पाया काबू सोजत की मेहंदी फैक्ट्री में भीषण आग, एक घंटे में पाया काबू

सोजत की मेहंदी फैक्ट्री में भीषण आग, एक घंटे में पाया काबू सोजत की मेहंदी फैक्ट्री में भीषण आग, एक घंटे में पाया काबू

शहरके चांदपोल दरवाजे के बाहर स्थित वाटर वर्क्स रोड की गली में स्थित एक मेहंदी के गोदाम में मंगलवार रात्रि को बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा पास में पड़े मेहंदी के खाली बोरों भी इसकी चपेट में गए। इसके बाद फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठने लगा। इस दौरान सूचना मिलने पर नगर पालिका की छोटी वाली फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, लेकिन कम क्षमता की होने के कारण एक बार में वह आग बुझाने में नाकाम रही तो लोगो ने गोदाम में ही बने पानी के टैंक से बाल्टियों की सहायता से पानी भरकर आग को बुझाने लगे। इस दौरान फिर फायर बिग्रेड पानी भरकर वापस आई आग को बुझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में मेहंदी के पाउडर की बोरियां कुछ सामान जल गया। 500 लीटर पानी वाली फायरब्रिगेड से बुझाई आग

कंडमहो चुकी फायरब्रिगेड : मेहंदीफैक्ट्री में लगी आग पर जब काबू नहीं पाया जा सका तो छोटी फायर बिग्रेड के साथ बाल्टियों के जरिए पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं बड़ी फायर बिग्रेड को तकनीकी कर्मचारियों ने ढाई साल पहले ही कंडम घोषित कर दिया था।

फिर भी नगर पालिका ने हजारों रुपए लगाकर उसकी मरम्मत के जरिए काम में लेती रही, लेकिन ढाई साल पहले उसको कंडम घोषित कर दिया।

छोटी फायर ब्रिगेड का सहारा

वर्तमान में नगर पालिका के पास 500 लीटर की छोटी फायर बिग्रेड है, जिसको शहर की तंग गलियों में आग बुझाने के लिए उपयोग में लिया जा रहा है। लेकिन बड़ी आग लगने के समय बार-बार पानी खत्म होने प्रेशर कम होने के कारण यह जवाब देने लग जाती है। पिछले दिनो भी इसी मार्ग पर एक मेहंदी की फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसमें करीब तीस लाख रुपए का नुकसान हो गया। वहीं मंगलवार रात्रि घटित हादसे में भी काफी नुकसान हुआ है, लेकिन इतनी बड़ी गंभीर समस्या पर तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान है ही प्रशासनिक अधिकारियों का। आगामी दिनो में दीपावली का भी त्योहार है। ऐसे में पटाकों के कारण कई जगह आग लगने की घटनाएं होती रहती है। ऐसे में बड़ी हानि से इंकार नहीं किया जा सकता है। यहां के नागरिकों ने बड़ा दमकल वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है।

चांदपोल दरवाजे के पास मेहंदी फैक्ट्री में लगी आग से मेहंदी का पाउडर अन्य सामान जला

सोजत. आग लगने से जली मेहंदी अंदर रखा सामान।

post a comment