सोजत उपखंड में 8 से 30 जून के बीच लगेगी राजस्व लोक अदालतें
सोजत | राजस्वन्यायालय द्वारा लगाई जाने वाली राजस्व लोक अदालतें ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 8 मई से लगना शुरू होगी। यह 30 जून तक लगेगी। जिसमें राजस्व मामलों के लंबित प्रकरणों को पक्षकारों की समझाइश के बीच आपसी मध्यस्थता के साथ लोक अदालत बैंच द्वारा निपटाया जाएगा। विकास अधिकारी तनुराम राठौड़ ने बताया कि 8 मई को अटबड़ा, 9 को राजौला कलां, 10 को खोखरा, 11 को गुड़ाबींजा, 12 को बोयल, 15 को करमावास पट्टा, 16 को सियाट, 17 को चाड़वास, 18 को चंडावल, 19 को सोजत रोड में लोक अदालत का आयोजन होगा।