सोजतरोड में शांतिभंग के आरोप में चार जने गिरफ्तार
सोजत रोड | सोजतरोड पुलिस ने शराब पीकर कस्बे के झोपड़िया में उत्पात मचा रहे चार जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गनी खां,मोहम्मद सत्तार दोनों पुत्र नजीर खां,नियामत अली पुत्र जहूर खां चंपालाल पुत्र भागीरथ बलई शराब पीकर आपस में झगड़ रहे थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच चारों को गिरफ्तार किया।