सोजतरोड थाना क्षेत्र में समाज से बहिष्कृत करने के
सोजत | सोजतरोड थाना क्षेत्र में समाज से बहिष्कृत करने के नाम दो लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। थाना पुलिस के अनुसार ढंढांवा सवराड़ निवासी देवाराम पुत्र नेनाराम सिरवी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सवराड़ निवासी डूंगाराम पुत्र दूदाराम निवासी अपने अन्य तीन साथियों के साथ कुछ दिनों पूर्व उनके घर आया और समाज से बहिष्कृत करने की धमकी देने लगा। इस पर उन्होंने डरा धमका कर बहिष्कृत करने के नाम दो लाख रुपए वसूले। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहिष्कृत करने के नाम वसूले दो लाख