पाली | सैफ और सोनाक्षी के बाद जिया रे… फेम नीति मोहन एलबम शूट करने आ रही पाली

पाली | सैफ और सोनाक्षी के बाद जिया रे… फेम नीति मोहन एलबम शूट करने आ रही पाली

बॉलीवुड के निर्माताओं के बीच पाली एक बार फिर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रहा है। सैफ अली, जोया खान व सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म कप्तान की शूटिंग के बाद सिंगर नीति मोहन भी अपना वीडियो एलबम शूट करने के लिए रोहट आ रही है। ऑस्कर विजेता एआर रहमान की धुनों पर जिया रे… गीत से फेमस हुई नीति यहां के ऐतिहासिक विरासत व प्राकृतिक खूबसूरती के बीच अपनी अदाएं बिखेरता एलबम शूट करेंगी। “प्यार महंगा है’, “सांवरे’, “आंसू के दिए’, “चाय चाय’ व “मन मर्जिया’ एलबम दे चुकी नीति, यानी गौतम और अरमान मलिक सहित कई एक्टर्स के साथ काम कर चुकी है। यहां शूट होने जा रहे एलबम में भी उनके साथ कई अभिनेता होंगे।

सत्तर के दशक से शुरू हुआ बॉलीवुड का सिलसिला : बालीवुड फिल्मों की यहां शूटिंग का सिलसिला 70 के दशक में रामकुमार बोहरा की फिल्म “बिजली’ से हुआ था। अभिनेता धीरज व अभिनेत्री स्नेहलता के साथ कई कलाकार रोहट आए थे। 90 के दशक में उपासन खोंसला व परीक्षित साहनी की अभिनीत “मीरा के गिरधर’ की शूटिंग घाणेराव के आसपास हुई थी। विक्की राणावत के निर्देशन में शक्ति कपूर व रणजीत जैसे कलाकारों की फिल्म “ज्वाला डाकू’ की शूटिंग सोजत के आसपास ही हुई।

 

आर्यन बब्बर की प्रथम फिल्म “अब के बरस’ रोहट में शूट हुई, तो केसी बोकाडिय़ा ने अपनी फिल्म “डर्टी पॉलीटिक्स’ की भी शूटिंग जिले में की थी।

सलमान और दीपिका भी कर चुके जिले की तारीफ

यहां के प्राकृतिक पसराव, स्थापत्य कला वन्य जीव, झील झरने, और पहाड़ों के बीच खिलता जनजीवन को कई बॉलीवुड स्टार ने बेमिसाल बताया है। 90 के दशक में पाली आए शशी कपूर ने यहां के कुदरती सुकून की तारीफ की थी। सलमान खान जवाई क्षेत्र को हिंदी फिल्मों की शूटिंग की संभावनाओं से भरपूर बताया था। रणकपुर को निहारने के बाद दीपिका पादुकोण ने भी अद‌्भुत स्थापत्य करार दिया। ट्रेवलर मैगजीन के लिए फिल्म स्टार निमरत कौर ने यहां के जवाई क्षेत्र में कवर फोटो शूट किया था।

पाली का सेट लगाया कमालिस्तान स्टूडियो में

राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म “हम प्यार तुम्ही से कर बैठे’ में पाली के रेलवे स्टेशन का सेट कमालिस्तान स्टूडियो में लगाया। यहां से जुड़ाव के चलते कई फिल्मों की शूटिंग की। थियेटर संस्कृति का माहौल व ब्रांडिंग से बॉलीवुड की राैनक और बढेगी।

– मोहनसिंह राठौड़, फिल्मकार

बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में जगह बना रहा है पाली

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्मों की पाली में शूटिंग हुई है। जल्द ही सिंगर नीति मोहन अपने एलबम के लिए अपने क्रू के साथ यहां आएगी। इससे पाली की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा को नई पहचान मिलती है।

– सिद्धार्थसिंह, रोहटगढ़

हॉलीवुड भी पहुंचा पाली

अपने खूबसूरत सेट डिजाइन के लिए मशहूर हॉलीवुड निर्देशक वैज़ एंडरसन ने “दार्जलिंग एक्सप्रेस’ की शूटिंग रोहट के पास स्थित गांवों में की थी। ओवेन विल्सन, बिल मोरे व एड्रियन ब्रांडी जैसे दिग्गज स्टार यहां आए थे। हॉलीवुड अभिनेत्री सेम सेल ने एक मैगजीन के लिए फोटा शूट भी रोहट के पास स्थित मिहिर गढ़ मेंं किया।

post a comment