सेवारत चिकित्सक संघ से जुड़े 200 से अधिक डॉक्टर आज रहेंगे सामूहिक अवकाश पर
सोजत-जैतारण | अखिलराजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ से जुड़े चिकित्सक शुक्रवार को एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। इसके तहत जिले के सेवारत संघ से जुड़े करीब 242 से अधिक डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर रहकर विरोध जताएंगे। जिला अध्यक्ष डॉ. एसएन स्वर्णकार ने बताया कि सेवारत संघ और राज्य सरकार के बीच 12 नवंबर को हुए समझौते को लागू नहीं करने, पदाधिकारियों का स्थानांतरण, सरकार की वादाखिलाफी एवं दमनकारी नीतियों के खिलाफ जिले के समस्त सेवारत चिकित्सक विरोध करेंगे। इधर, अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों को कोई परेशानी हो इसके लिए मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी को ओपीडी में नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को व्यवस्था संभालने के लिए कॉलेज के विशेषज्ञ मरीजों को देखेंगे। गौरतलब है कि इसको लेकर पिछले कई दिनों से डॉक्टर अपने चैंबर के बाहर मरीजों को देख इसका विरोध भी कर रहे थे।
उपजिला अस्पताल सोजत और सीएचसी पीएचसी पर संविदा कर्मी लगाए
चिकित्सकोंके एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाने से सोजत उपजिला अस्पताल समेत सीएचसी पीएचसी पर एक बार के लिए व्यवस्था बिगड़ सकती है। हालांकि चिकित्सा विभाग की ओर से यह दावा किया जा रहा है की यहां पर संविदा पर लगे आयुष चिकित्सकों को नियुक्त किया जाएगा। वहीं जहां डॉक्टर नहीं है उस चिकित्सा संस्थान में नर्सिंगकर्मियों के भरोसे व्यवस्था रहेगी।