सूकड़ी नदी बत्तीस पुलिया में पानी आया
सोजत रोड | कस्बेके मुहाने से गुजरने वाली सूकड़ी नदी बत्तीस पुलिए में गुरुवार सुबह पानी आने की जानकारी मिलने पर कस्बेवासी नदी देखने के लिए उमड़ पड़े। नदी में पानी का प्रवाह बुधवार रात्रि से शुरू हो चुका था। नदी के दोनों मुहानों पर लोगों का जमघट लग गया। सोजत रोड से बगड़ी नगर की तरफ जाने वाले मुख्य सडक मार्ग पर सुबह नदी का प्रवाह तेज होने के कारण वाहनों का आवागमन बंद सा रहा। आमजन नदी के उपर बने रेलवे के पुल के उपर से गुजरने लगे। दोपहर बाद नदी में पानी का प्रवाह धीमा हो गया। दो दिन लगातार बारिश के बाद गुरुवार को बारिश नहीं होने पर आमजन ने राहत महसूस की।