सियाट में पैदल जा रहे वृद्ध को जीप ने टक्कर मारी, मौके पर ही मौत

सियाट में पैदल जा रहे वृद्ध को जीप ने टक्कर मारी, मौके पर ही मौत

सोजत रोड | समीपके सियाट गांव में रविवार सुबह पैदल जा रहे वृद्ध की जीप से टकरा जाने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सियाट निवासी भंवरलाल (60) पुत्र जुगराज वाल्मीकि रविवार सुबह सियाट से काम के लिए रवाना हुआ। तालाब की पाल के समीप जीप के चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर एएसआई नंदकिशोर वैष्णव हैड कांस्टेबल मुकेश मीणा मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लिया।

शव को सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया।

पुलिस ने मृतक के पुत्र महेंद्र की रिपोर्ट पर जीप चालक के खिलाफ तेज गति लापरवाही से जीप चलाने का मामला दर्ज कर वाहन को जब्त किया।

post a comment