सांडिया के पास शॉर्टकट के चक्कर दो बाइक की टक्कर, एक की मौत
सोजतपुलिस थाना क्षेत्र के सांडिया-चंडावल के बीच फोरलेन 162 गंगस्वामी मंदिर के पास गुरुवार रात 8 बजे के करीब दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल जगदीश चौकीदार पुत्र मांगीलाल चौकीदार निवासी हाजीवास रायपुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं सामने से रहे बाइक सवार दौलतसिंह जैतावत पुत्र रणवीरसिंह निवासी गुड़ा बच्छराज गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी प्रभारी मनोहरलाल खोजा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे घायल दौलतसिंह राजपूत को राजकीय अस्पताल सोजत लाया। यहां से उसकी हालत चिंताजनक होने पर जोधपुर रेफर किया गया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
सांडिया के पास गंगस्वामी मंदिर पर गलत दिशा शॉर्ट रास्ता अपनाने से हुआ हादसा
बाइकसवारों ने हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान : गुरुवाररात को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। दोनों बाइक सवारों के सिर में ही गंभीर चोटें आने से जगदीश चौकीदार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है।