सवराड़ गांव में बाबा रामदेव की 151 दीपक से की महाआरती
निकटवर्तीसवराड़ गांव में गुरुवार को बाबा रामदेव का 133वां मेला धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। मेले में शिरकत करने आए श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में मत्था टेक मन्नत मांगी। मेले में भाग लेने के लिए दूर दराज के क्षेत्र से भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मेले में भाग लेने आए श्रद्धालुओं ने दिनभर मेले का लुत्फ उठाया, तो महिलाओं ने घरेलू सामान की खरीदारी की। साथ ही बड़े और बच्चों ने तरह-तरह के व्यंजन खाने का आनंद लिया। मंदिर के पुजारी माणकलाल प्रजापति ने बताया कि इस मौके पर गांव में बाबा रामदेव का वरघोड़ा निकाला गया। साथ ही मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। साथ ही एक सौ इक्यावन दीपक की महाआरती की गई। मेले की पूर्व संध्या मंदिर में भजन संध्या आयोजित की गई। इसमें भजन कलाकार हेमराज गोयल ने कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी।