शॉर्ट सर्किट से आग लगी, 5 ट्रॉली चारा जला

शॉर्ट सर्किट से आग लगी, 5 ट्रॉली चारा जला

सोजत रोड

समीपके पाचुंडा खुर्द गांव में रविवार दोपहर 1 बजे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से बाड़े में रखा 6 किसानों का करीब 42 ट्रॉली चारा जल कर राख हो गया। आग एक बाड़े से दूसरे बाड़े में लगातार बढ़ती गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सारे प्रयास विफल रहे। बाड़े में रखा सारा चारा जल कर खाक हो गया। चार घंटे बाद पाली से दमकल वाहन पहुंचा, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप अणदुराम माली, शिवराम, पारसराम, रामलाल, रूपसिंह,विशनसिंह के बाड़े पास-पास में स्थित है। जिसमें चारा रखा हुआ था।

तेजहवा से फैलती रही आग

दोपहरएक बजे बाड़ के उपर से निकल रहे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से बाड़ में आग लग गई। तेज हवाआें के कारण आग बाड़ से होते हुए चारे तक पहुंच गई लगातार फैलती रही। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पूरा गांव उमड़ पड़ा, लेकिन आग की विकरालता के सामने सभी अपने आपको असहाय महसूस कर रहे थे। अपने स्तर पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया, लेकिन सारे प्रयास विफल रहे। सूचना पर सोजत रोड से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा दमकल वाहन के लिए संपर्क किया। लेकिन सोजत में दमकल उपलब्ध नहीं होने पर पाली से दमकल वाहन को बुलाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बाडे में रखा अणदूराम माली का 10 ट्रॉली, शिवराम का 5 ट्रॉली, पारसराम का 11 ट्रॉली, रामलाल माली का 5 ट्रॉली, रूपसिंह का 5 ट्रॉली, विशनसिंह का 6 ट्रॉली चारा जल गया।

सोजतरोड. पाचुंडा खुर्द गांव में आग से नष्ट हुआ चारा।

post a comment