शिक्षा मंत्री ने रेंदडी गांव में 11 स्कूलों के 300 जरूरतमंद छात्रों को बांटी शिक्षण सामग्री
सोजत | शिक्षामंत्रीवासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकारी विद्यालय में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था जरूरी है। देवनानी समीपवर्ती रेंदडी ग्राम के राआमावि में भामाशाह अनोपसिंह अखेसिंह लखावत परिवार द्वारा आयोजित जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षण पाठ्य सामग्री वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को यह भी समझाने की जरूरत है कि सरकार गांवों की सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत ने कहा कि भामाशाहों ने जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री पोशाकें वितरण कर बड़ा सहरानीय कार्य किया है। विधायक संजना आगरी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नीत नए नवाचार अपना रही है। जिससे सरकार स्कूल अब निजी विद्यालयों के बराबर परिणाम देने लगे हैं। इस मौके अतिथियों भामाशाह परिवार द्वारा 11 विद्यालयों के 300 निर्धन जरूरतमंद बालक-बालिकाआें को शिक्षण पाठय सामग्री का वितरण किया।
मॉडल स्कूल में भी काटा फीता
ग्रामरेंदडी रोड पर स्थित उपखंड की एकमात्र स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में भामाशाह अनोपसिंह लखावत रेंदडी के द्वारा वाटर कूलिंग मशीन मिश्रीलाल सांखला द्वारा वाटर फिल्टरेशन प्लांट मशीन का अतिथियों ने फीता काट कर उदघाटन किया गया।
घोषणाआें के साथ भी दिया आश्वासन
इसअवसर पर ऊर्जामंत्री राणावत ने रेंदड़ी को सोजत फीडर से जोड़ने का आश्वासन दिया। वहीं विधायक आगरी ने रेंदडी से आलावास मिसिंग सड़क निर्माण की घोषणा की। वहीं ग्राम के विद्यालय में पर्याप्त शिक्षकों की मांग पर ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया। वहीं खारिया सोढ़ा झूठा ग्राम में जीएसएस की शीघ्र स्वीकृति का आश्वासन दिया गया।
परिणामोंमें अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों का किया बहुमान
इसमौके विद्यालय में विभिन्न कक्षाआें में उत्कृष्ठ अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों का मंत्री देवनानी राणावत, विधायक आगरी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा, विकास अधिकारी तनुराम राठौड़, बीईईआे नाहरसिंह राठौड़, सरपंच रिंकू मेघवाल, प्रधानाचार्य भारतसिंह लखावत, डिस्कॉम एक्सईएन महेंद्र कुमार मीणा ने भी संबोधित किया।