शिक्षक संघ राष्ट्रीय पाली में आज सौंपेगा कलेक्टर को ज्ञापन
सोजत | अध्यापकोको नवीन पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने सातवें वेतनमान की सिफारिशों को लागू करने के साथ राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा आयोग का गठन करने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शुक्रवार को जिला मुख्यालय पाली पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा। उपशाखा अध्यक्ष भंवरसिंह जैतावत ने बताया कि जिलाध्यक्ष अमरजीतसिंह राठौड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।