शांतिनाथ भगवान के रजत जयंती समारोह में निकाला वरघोड़ा

शांतिनाथ भगवान के रजत जयंती समारोह में निकाला वरघोड़ा

सोजत

बैंड-बाजोंकी गूंजती स्वर लहरिया पालकी में विराजित श्रद्घालु सजे घोड़े गुरु भगवंतों की पावन निश्रा में झूमते श्रद्घालु।

मौका था सोमवार को समीपवर्ती ग्राम बिलावास में जैन समाज के शांतिनाथ भगवान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के 25वें जयंती समारोह के अवसर पर निकाले गए वरघोड़े का। जैन संत श्रीमद् विजयानित्यानंद सुरीश्वर मसा,प्रन्यास प्रवर धर्मशील विजयजी मसा,रविंद्र विजय, महेंद्र विजय, साध्वी प्रफुल्ल प्रभा मसा कुसुम प्रभा मसा के सानिध्य में बिलावास में वरघोड़ा निकाला गया। जिसमें सजे-धजे हाथी,घोड़ों के साथ भगवान का रथ वीरमगांव से आई शहनाई घाणेराव से आए आकर्षक बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरी। जहां पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर वरघोड़े का स्वागत किया।

इसके बाद विधिकारक धर्वेंद्र की उपस्थिति में संघ के अध्यक्ष इंद्रचंद बोहरा, सचिव नरेंद्र आछा, उपाध्यक्ष गौतमचंद संचेती, कोषाध्यक्ष संजय संचेती, सहसचिव शांतिलाल गुलेच्छा, सुकनराज बोहरा की उपस्थिति में शांतिनाथ मंदिर के शिखर पर जयकारों के बीच ध्वजा फहराई गई।

post a comment