शहीदों के परिजनों से कराया छात्रसंघ कार्यालय का उद‌्घाटन

शहीदों के परिजनों से कराया छात्रसंघ कार्यालय का उद‌्घाटन

सोजत के राजकीय कॉलेज के एनएसयूआई के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अपने कार्यक्रम में शहीदों के परिवारजनों को मुख्य अतिथि बनाकर नई पहल की है। संगठन ने इन शहीदों के परिवारजनों से ही छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन कराया। कारगिल युद्घ में अपनी शहादत देने वाले शहीद भंवरसिंह जैतावत भैसाणा की प|ी ताप कंवर, रेवतसिंह सारंगवास के पुत्र देवेंद्रसिंह महेन्द्र सिंह जैतावत के पौत्र चक्रवर्तीसिंह भैसाणा के साथ एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मनीष पालरिया पंचायत समिति सोजत के नेता प्रतिपक्ष रतनलाल सीरवी (फौजी) प्राचार्य आेमप्रकाश देपाल ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पालरिया ने कहा कि हमें राष्ट्र के लिए अपना जीवन अर्पण करना हो तो देश के वीर शहीदों के साथ स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन दर्शन करना पड़ेगा। सीमा पर विकट परिस्थितियों में अपने संकल्प आैर वादे पर अडिग रहने वाले सेना के जवानों का मनोबल तभी बढ़ पाएगा। हम उन्हें उचित मंच पर सम्मान प्रदान करें। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष सीरवी ने भी संबोधित किया। शहीद परिवारों की ताप कंवर, देवेंद्रसिंह चक्रवर्तीसिंह ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों को शहादत के बावजूद सेना में भेजने में पीछे नहीं रहेगें। छात्रसंघ अध्यक्ष नरपतराज देवड़ा, उपाध्यक्ष मनीषा परमार, महासचिव मनीष भाटी, सचिव रमेशचन्द्र बोस को शपथ दिलाई।

post a comment