शहरमें एक ही दिन दो जगह शॉर्ट सर्किट के कारण आगजनी की बड़ी घटनाएं घटित हुई। इन दोनों हादसों में वाटर वक्र्स रोड़ पर…

शहरमें एक ही दिन दो जगह शॉर्ट सर्किट के कारण आगजनी की बड़ी घटनाएं घटित हुई। इन दोनों हादसों में वाटर वक्र्स रोड़ पर…

शहरमें एक ही दिन दो जगह शॉर्ट सर्किट के कारण आगजनी की बड़ी घटनाएं घटित हुई। इन दोनों हादसों में वाटर वक्र्स रोड़ पर स्थित एक मेहंदी की फैक्ट्री चपेट में आई, जिसमें लाखों रुपए का मेहंदी पाउडर के साथ मशीनरी जल कर राख हो गई। वहीं आगजनी के ताण्डव का दूसरा शिकार दिल्ली दरवाजा रोड़ स्थित एक ऑटो मोबाइल की दुकान भी हुई, जिसमें रखा सारा सामान कुछ ही देर में आग की भेंट चढ़ गया।

चारदमकलों की सहायता से बुझी फैक्ट्री की आग : वाटरवक्र्स रोड़ पर स्थित मेहंदी प्रतिष्ठान परमानन्द एण्ड सन्स की फैक्ट्री में सोमवार रात्रि हुए बिजली के शॉर्ट सर्किट से हाल में रखे मेहंदी पाउडर की बोरियां चपेट में गई। आग धीरे-धीरे फैलती हुई पूरे माल को रातभर के दौरान अपने आगोश में ले लिया। सुबह देखा तो हॉल से धुएं के गुब्बार नजर रहे थे। जैसे ही सुबह फैक्ट्री संचालक पहुंचे तो पूरा परिसर धुएं से अट गया। आगजनी की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन बड़ी वाली फायर ब्रिगेड के अचानक खराब होने पर छोटे वाले अग्निशमन को भेजा गया। लेकिन आग को बढ़ती देख पाली जाडन आश्रम के साथ आलावास शनिधाम से भी दमकल पहुंच गई।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना क्रम के दौरान फैक्ट्री के बाहर सैकडों की संख्या में नागरिक एकत्रित हो गए। इस घटना में हॉल में रखा करीब 22 टन मेहंदी पाउडर के साथ मेहंदी पीसने के प्लवाइजर एवं छनाई की मशीन जल कर राख हो गई।

चंद मिनटों में सारा सामान हो गया आग के हवाले

वहींदूसरी घटना मंगलवार तडके करीब साढ़े चार बजे दिल्ली दरवाजा स्थित केजीएन ऑटो रिपेयरिंग पर हुई। जिसमें भी शॉर्ट सर्किट के कारण उछली चिंगारी ने कुछ ही मिनट में आग के बड़े दावानल के रूप में भड़का दिया। दुकान के ऊपर रखी ऑयल की बाल्टियां आग की चपेट में आते ही आग ने विकराल रूप धर लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान यहां पर भी करीब एक घंटे तक लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

सोजत. मंगलवार सुबह मेहंदी फैक्ट्री में भीषण आग से नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

post a comment