वृद्ध दंपती की हत्या के तीनों आरोपियों को अलवर से सोजत लेकर पहुंची पुलिस
सोजत | बहुचर्चित रामपुरा कलां गांव में वृद्ध दंपती की नृशंस हत्या की वारदात में शामिल रहे मोगिया गैंग के तीन बदमाशों को सोजत पुलिस अलवर जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर बुधवार को लौटी। गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों का पता लगाने के लिए आरोपियों को पुलिस ने 6 दिन के रिमांड पर लिया है।
इस गिरोह ने अलवर जिले के रैणी, नागौर के डीडवाना तथा जयपुर के निकट जोबनेर में भी तीन लोगों की हत्या कर उनके जेवरात नकदी लूटी थी। पुलिस का दावा है कि गिरोह ने दर्जनों जगह पर लूट, डकैती, चोरी नकबजनी की वारदात तो कबूल कर ली है, लेकिन इसी गिरोह ने प्रदेश के कई और जिलों में भी हत्या जैसे जघन्य अपराध किए हैं। इनके बारे में पूछताछ की जा रही है। हालांकि गिरोह को सबसे पहले टोंक पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन बदमाशों के गिरोह का पता लगाने में पाली पुलिस की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही।
मोगियागिरोह में दोनों भाई हैं शातिर बदमाश, कई और गुनाह खुलेंगे
सोजतपुलिस ने टोंक मानपुरा थाना क्षेत्र में जरेली निवासी रामस्वरूप उर्फ लूंगा (25) पुत्र हरिसिंह मोगिया (बावरिया), उसके छोटे भाई राधेश्याम उर्फ बूच्या (20) तथा जनकपुरा निवासी मुकेश उर्फ कटारा (21) पुत्र बद्री मोगिया को गिरफ्तार कर बुधवार को सोजत लाया। पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया है कि बाइक लेकर वे 25 मार्च को दिन में चंडावल के निकट रामपुरा कलां के पास बेरा रामसागर की रैकी करके गए थे। बेरे पर दंपती के अकेले रहने की जानकारी जुटाने के बाद वे रात को बाइक पर फिर से वहां पहुंचे। बेरे से करीब आधा किलोमीटर दूर झाडिय़ों में बाइक खड़ी कर गिरोह के सभी लोग बेरे पर पहुंचे और वहां नींद में सो रहे अमराराम सीरवी उसकी प|ी सूवटी देवी की नृशंस हत्या कर हाईवे के बजाय कच्चे मार्ग से भाग गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे पाली जिले की कई और वारदात खुलने की संभावना है।
11 जून को पेट्रोल पंप पर हुई थी चारी, चुराया था आईफोन
असलमें पाली में सोजत मार्ग पर गोल निंबडा के निकट कच्छवाह पेट्रोल पंप से गत 11 जून को तड़के नरेंद्रसिंह राठौड़ का आईफोन नकदी चोरी हो गई थी। इस संबंध में सदर थाना पुलिस में नरेंद्रसिंह की ओर से चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पंप के सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के हुलिए कैद हो गए थे, लेकिन घटना के बाद से बदमाशों ने पेट्रोल पंप से चुराया मोबाइल इस्तेमाल नहीं किया था।
टोंकमें भी की थी वारदात
कुछदिन पहले इस मोबाइल की लोकेशन टोंक के मानपुरा इलाके में आई थी। इस सूचना पर सोजत एसएचओ सवाईसिंह सोढ़ा, सदर एसएचओ सवाईसिंह राठौड़ जिला साइबर सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर पदमपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर सितंबर माह के अंत में टोंक भेजी थी जो मोगिया गिरोह तक पहुंची। मानपुरा पुलिस की मदद से की गई पूछताछ में मोगिया गैंग के बदमाशों ने सोजत के रामपुरा कलां में डबल मर्डर की वारदात कबूल करते हुए टोंक जिले में की गई कई वारदात करना भी स्वीकार किया।
पाली. पुलिस गिरफ्त में रामपुरा कलां में हुए सीरवी दंपति हत्या कांड के आरोपी।