विशेष अनुरोध : शादी विवाह या अन्य मंगलकार्यो के दोरान ये न हो कभी

विशेष अनुरोध : शादी विवाह या अन्य मंगलकार्यो के दोरान ये न हो कभी

प्रति वर्ष शादीयो या अन्य मंगलकार्यो में  कई गोवंश बीमार होते हे या बीमारी की वजह से मारे जाते हैं अक्षर शादी विवाह का कार्य पूर्ण होने के बाद दूना प्लेट्स कही बहर खुले स्थान पर फेक दिए जाते  हैं जिस के बाद गोवंश या अन्य पशु उसे खा लेते हैं प्लास्टिक होने की वजह से वह पशुओ की आतो में फस  जाते हैं जिसकी वजह से वह बीमार या उनकी मोत हो जाती हैं |एक विशेष अनुरोध तथा विनम्र निवेदन सोजत ऑनलाइन की और से की शादी विवाह के दोरान प्लास्टिक दूना प्लेट्स का उपयोग न करे क्योकि इन की वजह से अन्य पशु तो बीमार होते हैं साथ ही गंदगी भी फेलती जिस की वजह से आप या हम भी बीमार हो सकते हैं और एक बार प्लास्टिक प्लेट उपयोग करने के बाद हम उसे नष्ट नही कर सकते हमे उसे कही न कही बाहर फेकना ही होगा जिस से गंदगी तथा बीमारिया फेलेगी | यदि किसी कारण वश उपयोग किया जा रहा हैं तो उन प्लेट्स को किसी खुले में न फेक कर किसी ऐसे स्थान पर डाला जाए जहा कोई गोवंश या कोई अन्य पशु उसे खा न सके  | धन्यवाद

post a comment