विधायक आगरी ने दी सांत्वना

विधायक आगरी ने दी सांत्वना

सोजत रोड | गतदिनों सूकड़ी नदी में डूबने से मौत हुई कस्बे के बालक हिम्मतसिंह रावत के घर पहुंच विधायक आगरी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढ़स बंधाया। विधायक आगरी ने परिजनों को 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी। साथ ही गेंहू अन्य खाद्य सामग्री भी देते हुए सरकार से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

post a comment