लग्जरी कार में 10 लाख की शराब, 25 किमी तक पीछा कर पकड़ा पुलिस ने

लग्जरी कार में 10 लाख की शराब, 25 किमी तक पीछा कर पकड़ा पुलिस ने

सिरियारीथाना पुलिस ने सोमवार रात को दो लग्जरी कार में महंगी ब्रांड वाली शराब की 378 बोतलें बरामद की हैं, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से अधिक है। पुलिस ने कार में सवार दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक जालोर तथा दूसरा बाड़मेर जिले का निवासी है। दोनों तस्करों ने चंडीगढ़ निर्मित महंगी ब्रांड की शराब से भरी कार लेकर पहले सोजतरोड पुलिस की नाकाबंदी तोड़ी और बाद में सिरियारी की ओर भाग गए। सोजतरोड पुलिस ने करीब 25 किमी तक तस्करों का पीछा किया, जबकि सिरियारी पुलिस ने वोपारी के पास सख्त नाकाबंदी कर रखी थी। आगे-पीछे पुलिस की घेराबंदी में तस्कर आखिर फंस गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी दीपक भार्गव के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर अंकुश के लिए इन दिनों जिलेभर में खासकर रात के समय नाकाबंदी अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार रात सोजत रोड एसएचओ भूटाराम विश्नोई फुलाद फाटक के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान कार पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर सिरियारी-मांडा की ओर निकल गई। पुलिस दल ने पीछा करते हुए इलाके में नाकाबंदी कराई। इस दौरान सिरियारी थाना प्रभारी बुधाराम चौधरी एएसआई मनोज पुरी, हैडकांस्टेबल मल्लाराम तथा कांस्टेबल मुकेश, बाबूलाल, कमलेश चैनसिंह की टीम ने वोपारी चौराहे पर नाकेबंदी की। पुलिस की आगे-पीछे घेराबंदी देख कर तस्करों ने कार वोपारी गांव से सिचाणा गांव की ओर से कच्चे मार्ग पर उतार दी। पुलिस दल ने पीछा करते हुए कार तथा उसमें सवार दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। कार में चंडीगढ़ निर्मित महंगी ब्रांड वाली शराब की 378 बोतलें बरामद की गई।

सिरियारी थाना पुलिस के हाथ लगी शराब से भरी कार के आगे-पीछे अलग-अलग नंबर की प्लेट लगी हुई है। आगे नंबर प्लेट पर आरजे 19 टीसी 0590 तथा पीछे आरजे 14 सीवीआई 2929 नंबर की प्लेट लगी हुई मिली। ऐसे में पुलिस का मानना है कि चोरी की कार में तस्कर शराब सप्लाई कर रहे थे। कार में ब्लैक एंड व्हाइट, हंड्रेड पाइपर, सिग्नेचर से लेकर वोदका ब्रांड की बोतलें भरी हुई थी। हालांकि चंडीगढ़ निर्मित इस तरह की शराब राजस्थान में बैन है, लेकिन इसकी कीमत यहां 5 से लेकर 2 हजार रुपए तक में है। कार के इंजन चेसिस नंबर के आधार पर पुलिस तहकीकात में जुटी है।

2 घंटे तक जंगल में सर्च कर दोनों तस्करों को पकड़ा

वोपारीके पास कच्चे मार्ग पर कार को जंगल में छोड़ दोनों आरोपी भाग गए। पुलिस दल ने करीब 2 घंटे तक रात में सर्च कर जालोर के भीनमाल में वाड़ा भाडवी निवासी पुखराज विश्नोई पुत्र किशनाराम तथा बाड़मेर के गिड़ा थाना क्षेत्र में जसनाथ निवासी सुमेराराम पुत्र पेमाराम बाह्मण को गिरफ्तार कर लिया। चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब की महंगी बोतलें आरोपी हरियाणा से जालोर बाड़मेर में सप्लाई करने वाले थे। इस बारे में उनके पूछताछ की जा रही है।

post a comment