रुपए दुगने करने के नाम पर ठगी करने का आरोपी नासिक से गिरफ्तार
सोजत रोड | धूंधलाआलावास गांव में रुपए दुगने करने का झांसा देकर रुपए हड़पने वाले आरोपी को पुलिस ने तीन वर्ष बाद नासिक से गिरफ्तार किया। आरोपी नासिक निवासी भवशाय पुत्र छुब्बु चौहान ने धूंधला आलावास में अपनी कंपनी केबीसी में रुपए जमा कराने तीस माह बाद दोगुने रुपए देने का लालच देकर दो ग्रामीणों से करीब 14 लाख लिए थे। तय तिथि पर आरोपी ने दोनों ग्रामीणों को रुपए नहीं लौटाए जमा करवाए गए रुपए हड़प लिए। वर्ष 2014 में धूंधला निवासी मीठालाल पुत्र रूपाराम वादी ने तीन लाख चौसठ हजार आलावास निवासी अम्बालाल पुत्र खेताराम वादी ने दस लाख पचास हजार रुपए की राशि दुगनी करने के नाम पर जमा कर हड़प लेने का मामला सोजत रोड पुलिस थाने में दर्ज करवाया था। पुलिस ठगी के आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी भवशाय के नासिक जेल में बंद होने की जानकारी पर थानाधिकारी नासिक पहुंचे रविवार को आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर सोजत रोड पुलिस थाने लाए।